Wednesday 9 January 2019

हरदा - अब सरकारी अस्पताल में अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी मशीन शुरू,निशुल्क होगी जांच!

*( वैसे तो समय के साथ हरदा जिले की जनसँख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वही स्वास्थ्य के नाम पर मशीनों की कमी वही अब लगभग 5 लाख आबादी वाले जिले में अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी मशीन की शुरुवात हो गई है जो अबतक मरीजो को निजी संस्था में 500 से 700 रुपये तक मे करवाना पड़ता था )*


स्वास्थ्य की कमी को बारीकी से नज़र रखे हरदा कलेक्टर ने व्यबस्था को ध्यान में रख कर अब हरदा जिला अस्पताल में अब मरीजों को सोनोग्राफी कराने के लिए न तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा और न ही कोई शुल्क चुकाना पड़ेगा। वहीं निजी सोनोग्राफी संचालकों के यहां 700 रुपए शुल्क देने से भी छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि जिला अस्पताल में नई अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी मशीन की बुधवार से शुरुआत हो गई है। कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने बुधवार को इसकी शुरुआत की। अभी तक जिले में करीब सवा 5 लाख की आबादी पर सिर्फ एक सोनोग्राफी मशीन थी। ऐसे में गर्भवती महिलाओं, पेट संबंधी बीमारियों के रोगी व घायलों को सोनोग्राफी के लिए इंतजार करना पड़ता था। गर्भवती महिलाओं का 3-4 दिन बाद नंबर आता था। मजबूरी में लोगों को निजी सोनोग्राफी सेंटर या सरकारी अस्पताल में पदस्थ सरकारी डॉक्टरों के घर पर संचालित होने वाले सोनोग्राफी सेंटर पर जाकर जांच कराना पड़ता था। इसमें 5 से 7 सौ रुपए रुपए लगते थे। अस्पताल के निरीक्षण में कलेक्टर के सामने यह मामला उजागर हुआ। तब उन्होंने पहल शुरू की। इसके बाद अस्पताल को कलर डॉप्लर सोनोग्राफी मशीन मिली। इससे पहले ग्रे स्केल मशीन से सोनोग्राफी होती थी। कई बार रिपोर्ट साफ नहीं दिखाई देने पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की बाजार से सोनोग्राफी कराने की समझाइश देकर मरीजों को चलता कर देते थे। नई मशीन आने के बाद अब यह समस्या खत्म हो जाएगी। 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

----------------------------------------

हरदा में सिलाई मशीन के सुधारक व विक्रेता


          *श्री रुनवाल एंड संस्*


*नगर पालिका के पास गुँजन फर्नीचर के सामने हरदा* प्रो.नरेंद्र 9753683666

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment