Tuesday 20 June 2017

किसानों के लिए केंद्रीय और राज्य ने लिए निर्णय, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 275 ₹ बढ़ा !


केंद्र सरकार ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य में खासी बढ़ोतरी की हे जो करीब 275 ₹ प्रति क्विंटल के हिसाब से हे । केंद्रीय सरकार ने 7 जून को ही 14 खरीफ फसलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर मजूरी दे दी थी पर गत दिवस राज्यो में हो रहे किसान आंदोलन के चलते इसका अधिकृत एलान नही किया गया था। अब राज्यो को इसी सुचना दे दी गई है । वही सोया राज्य कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में किसानों को थोड़ी राहत मिली है जहाँ उनकी फसल लागत में थोड़ी राहत मिली है वही राज्य सरकार ने भी राज्य कैबिनेट की बैठक में कुछ निर्णय लिए हे। वो इस प्रकार हे ।

🔹 किसान सहित आम आदमी के बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी का बोझ सरकार उठायेगी अब ।

🔹 एक हेक्टयर तक के रकबे वाले एस टी एवं एस सी के किसानों को मुफ्त में मिलेगी बिजली ।

🔹 घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक प्रति 20 पैसे बढ़ोतरी का भार भी सरकार उठायेगी।

🔹 एक हॉर्सपावर पर फ्लेट 1400 ₹ का सालाना बिल देना होगा किसान को ।

🔹 वही अब प्याज राशन दुकान पर बी पी एल कार्ड पर एक परिवार को 2 ₹ किलो की दर से 50 किलो मिलेगा।

🔹 *जानिए खरीफ की कोन कोन सी फसल पर केंद्रीय की और से बढ़ोतरी हुई है...*

  🔹सोयाबीन -275 ₹ -3050

🔹 धान - 80 ₹ -1550

🔹 तुअर - 400 ₹ - 5450

🔹 मूंग - 350 ₹ - 5575

🔹 उड़द - 500 ₹ - 5400

🔹 कपास - 160 ₹ - 4320

🔹 मूंगफली - 230 ₹ - 4450

🔹 सूरजमुखी - 150 ₹ - 4100

🔹 मक्का - 60 ₹ - 1425

🔹 बाजरा - 95 ₹ - 1425

🔹 रागी - 175 ₹ - 1900

🔹 ज्वार - 75 ₹ - 1700

No comments:

Post a Comment