Tuesday 20 June 2017

हरदा - तीसरे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मंडी परिसर में योगा कर सूर्य नमन किया !

21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरा संसार बना रहा है जो की भारत की प्राचीन विधा है जिस से मनुष्य स्वास्थ्य रहकर समाज।कल्याण कर सकता है निरोग रहने की कुंजी बने योगाभ्यास आज प्रसाशनिक स्तर पर आम लोगो के।सहयोग से सार्वजनिक आम जन के साथ "अंतराष्ट्रीय योग दिवस"के अवसर पर आज मंडी परिसर हरदा में जिला स्तरीय योगाभ्यास करते हुए हरदा कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोट, एसपी हरदा श्री आदित्य प्रताप सिंह व जिले के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण व आमजन मौजूद रहे। इस मौके पर मंडी के टिन शेड में चादर बिछाकर उस पर सभी ने प्रातःकाल में सूर्य को नमन करते हुए योगा किया।

🔹  *पंतजलि समूह ने भी नेहरू स्टेडियम में किया योगा..*

   पुरे भारत में अमूमन दुनिया में योगा का अभ्यास  कराने और जन जागृति लाने वाले रामदेव बाबा की संस्था पंतजलि के।सदस्यों ने भी सुबह 6 बजे के करीब नेहरू स्टेडियम पर एकत्रित होकर ख़ास ट्रेनर कृष्णकांत कोठारी की देख रेख में आज योगा दिवस पर योग की संपूर्ण विधाए कराकर सूर्य नमन किया वही अनेको महिलाओं ने भी इस योगा में हिस्सा लिया वही टिमरनी खिरकिया तहसील व् गावो में भी अनेको संघठनो ने योगा करके रोजाना कुछ समय शरीर के लिए निकला कर योगा अभ्यास का संकल्प लिया ।

No comments:

Post a Comment