Saturday 17 June 2017

हरदा - बच्चो ने कत्थक डांस तो बड़ो ने नाटक मंचन से दिया अपनी कला का परिचय !

इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेल्फेयर एंड ट्रेनिंग फॉर आर्ट सोसाइटी इप्टा हरदा द्वारा नगर के प्रतिष्टित संसथान लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय में कत्थक एवं नाट्य प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 मई से 15 जून आयोजित किया गया जिसमे नगर के 100 बच्चों ने कत्थक एवं 35 छात्र छात्राओ ने नाटक का प्रशिक्षण लिया। कत्थक प्रशिक्षण के लिए कालिदास संस्कृत अकादमी से देश के सुप्रसिद्ध कत्थक विशेषज्ञ डॉ हरिहरेश्वेर जी पोद्दार ने प्रशिक्षण दिया । नाटक कार्यशाला नगरपालिका परिषद् हरदा के सहयोग से आयोजित की गई जिसमे नाटक "खूबसूरत बहु"तैयार किया गया जिसका निर्देशन श्री संजय तेनगुरिया ने किया । पूरे शिविर का संयोजन श्री इरशाद खान ने किया । बारिश के कारन नाटक में कुछ व्यवधान जरूर पैदा हुए परंतु कलाकारों ने नाटक लगातार किया और विपरीत परिस्थिति में भी नाटक का मंचन पूरा किया ।

No comments:

Post a Comment