Wednesday 21 June 2017

हरदा - अवैध रेत उत्खनन का "जीन" वापस निकल कर आया, कमल पटेल ने मुख्यमंत्री से की शिकायत!


बीते दिन प्रदेश में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा उठाकर हरदा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री ने पिछले दिनों प्रदेश भर में नदियों में हो रहे अवैध रेत खनन के मामले में आवाज़ बुलंद कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने कमल पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी भी किया था। अब एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया है और कहा है कि    प्रशासन के अधिकारी की सह पर आज भी जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार जारी है| जिससे शासन को करीब 500 करोड़ का नुकसान का अनुमान है| कुछ दिनों पहले ही मामला ठंडे बस्ते में चले गया था जब कमल पटेल को संघटन ने कारण बताओ नोटिस के बाद जबाब तलब के लिए भोपाल बुला लिया था जहाँ कयास लगाये जा रहे थे की अब नेता कमल पटेल सार्वजनिक बयान देकर सत्तारूढ़ पार्टी की छवि धूमिल नही करेंगे पर आज फिर मुखर होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखित शिकायत का आवदेन दिया वही अवैध रेत उत्खनन का जिन वापस निकल कर आ गया ।

No comments:

Post a Comment