Friday 23 June 2017

हरदा - पिनेकल कैरियर इंस्टिट्यूट ने वेल फेकल्टी के साथ शुरू किया एम.पी. पी.एस.सी. का बैच शरू !

( सरकारी नौकरी का पर्यावाची बनके उभरा पिनेकल कैरियर इंस्टिट्यूट जहा अब तक 69000 लोगो का  हुआ है जो अपने आप में एक मिसाल है वही संस्था की शाखाएं इंदौर,भोपाल,हरदा,खंडवा,होशंगाबाद,के साथ कई बड़े शहरों में भी स्थापित है वही आगामी 20 जून को 450 बच्चो के साथ एक हाल में 3 अलग अलग टीम में परीक्षा आयोजित की गई जहा विजेता टीम के मेंटर दिलीप सिंह राजपूत ने प्रथम पुरूस्कार प्रोत्साहन के रूप में अपनी टीम की और से प्राप्त किया और साथ ही टीम के प्रत्येक सदस्यों को 6000 ₹ डिस्काउंट के कूपन भी दिए गए जिस से वो अपनी फ़ीस में छूट प्राप्त कर सकते हे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी व्यापम,एस.एस.सी,रेल्वे,पी.एस. सी.जैसी तमाम नौकरी के लिए छात्रों की परीक्षा से पूर्व अवलोकन व् उनका सही मार्गदर्शन करना था इसी मौके पर पिनकेल कोचिंग के प्रमुख सईद सर अपनी फेकल्टी के साथ मौजूद रहे और निकट भविष्य में भी कोचिंग में इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर आर्थिक हालातों से कमजोर बच्चो के लिए भी अपनी काबिलियत के बल पर सपनो को साकार करने वाले बच्चो के लिए जिस से उन्हें फ़ीस में छूट मिल सके और भविष्य सुनहरा हो सके इस कड़ी में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे शहर में भी )

  प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी कराने वाली और हजारो बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली पिनेकल कैरियर इंस्टिट्यूट कोचिंग संस्था ने हरदा जिले से लेकर भारत देश के अन्य शहरों तक भी अपनी संस्था से कई युवाओं को देश की प्रतिष्ठित नौकरी दिलवाने में खासी मदत की हे वही अब हरदा शहर में पी एस सी जैसी नौकरी के लिए अब शहर के युवाओं को शहर में जाकर तैयारी करने की जरूरत नही है अब शहर के मध्य जी पी माल के सामने बने पिनेकल इंस्टिट्यूट में ही आप भोपाल इंदौर और बिहार के स्पेशल फैकल्टी मेंबर के मार्गदर्शक में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हे जहा पढ़ाई का एक अलग स्तर होता है जहा 1999 से अबतक रिकॉर्ड युवाओं को अनेको सरकारी परिक्षाओ में हजारों सेलेक्शन होना सफलता का परिणाम है।

🔹 *1999 से सरकारी नौकरी कैसे लगती है ये पिनेकल ने सिखाया...*

  हरदा जिले बने 1999 में सालभर ही हुआ था शुरआती दौर में युवाओं का रुझान सरकारी नोकरी कैसे लगती है ये समझाने वाली अगर कोई संस्था थी तो वो पिनेकल ही थी आज उसी का नतीजा है कि जिले के हजारों युवाओं को एक ओहदे वान रोजगार से लगा कर समाज में अपना मान बढ़ाया वही छोटी सी बिल्डिंग से शुरुआत हुई पिनेकल आज हरदा जिले से भारत वर्ष में अनेको शहरों में अपनी नाम की फ्रेंचाइजींस के जरिये आगे बढ़ रही हैं ।

🔹 *बैंक की नौकरी से पी एस सी तक का सफर वेल फेकल्टी के साथ ...*

बैंकिंग नौकरी से शुरु हुआ सफर व्यापम एग्जाम,पुलिस,पटवारी,इनकम टैक्स आफिसर,अब एम पी एस सी आदि तक इंदौर और भोपाल की बेस्ट टीचर के साथ अब तैयारी कराई जाती आई है जहाँ आपकी सफल होने की सम्भवना बढ़ जाती है वही अनुभवशील लोगो के साथ बैठ कर संस्था समय समय पर सेमीनार भी आयोजित करती है जिसमे वर्तमान में कोचिंग से निकले स्टूडेंट जो आज ऊंचे पद पर आसीन हे वो सफल होने की बारीकियां से रूबरू करवाते हे जहा छात्र कम समय में आसानी से नौकरी पाने में सफलं भी होता है।

No comments:

Post a Comment