Thursday 6 July 2017

हरदा - जिन किसानों का खाता सेंट्रल बैंक में उन्हें 40% क़र्ज़ माफी का फायदा होगा !

कृषकों की समस्य को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया   ने उन लोगो के लिये एक मुश्त समझौता निपटान योजना लागू की हे। जिसमे ऐसे अवस्था को सम्मिलित किया है जैसे सूखा पड़ने पर, फसल खराब होने पर , अन्य किसी कारणों से लोन जमा नही कर पाए और बैंक की नज़र में उनका खाता एन पी ए श्रेणी में माना जा रहा है उन्हें बैंक की योजना अनुसार 40% छूट देकर सेटलमेंट कर दिया जायेगा साथ ही आपका खाता खराब होने की दशा में पर ब्याज भी पूरा माफ़ कर दिया जायेगा साथ ही अगर जिसकी माली हालत सच में ज्यादा खरांब हे उन्हें इस योजना में और लाभ दिया गया है जैसे अगर वो अगर इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे सेटलमेंट पर भी किस्तो में राशि का भुगतान कर अपना खाता बंद करना होगा जिसमें कुल 40% सेटलंमेंट के बाद 10%  राशि का भुगतान तुरन्त कर देवे उसके बाद बाकी का भुगतना 2 से 3 माह में जमा कर अपने खाते का रिकॉर्ड सुधार लेवे,उक्त जानकारी हरदा शाखा के सेंट्रल बैंक मुख्य प्रबंधक आर के एरन ने बताई।

🔹  *किसानों के अलावा सामान्य लोन पर भी छूट का लाभ हे पर किसानों से कम...*

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक द्वारा किसानों के लिए योजना स्वरूप विशेष 40 छूट का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है वो भी उनके सालो से निष्क्रिय पड़े खातो पर ताकि एक मुश्त योजना से उनको बंद कर ब्रांच का एन पी ए कम कर सके वही बैंक ने एक और अच्छी राहत दी है किसानों के अलावा सामान्य रूप से रोजगार या अन्य किसी उद्देश्य से लिए गए लोन पर भी 10 से 25 % तक छूट का प्रावधन हे वही एक और अच्छी बात है आपका सालो से चूका नही पा रहे हे लोन को अगर आप इस योजना में खाता बंद कर देते हो चुकता करके तो आपको बैंक की और से पुनः लोन लेने के लिए आवदेन भी दे सकते हे वही ये योजना का लाभ आप 8 जुलाई को वहद लोक अदालत में निपटान करके या बैंक शाखा में सपंर्क कर सुनिश्चित भी कर सकते हे। वही अन्य बैंकों ने भी एन पी ए कम करने के उद्देश्य से ऐसी योजना बनाई हे 8 जुलाई को लेकर जहा आप संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हे।

No comments:

Post a Comment