Tuesday 25 July 2017

हरदा - अमानत में खयामत कर अवैध रूप से शहरी अतिक्रमण करने वालो पर होगी कार्रवाई !

हरदा कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने नगरपालिका सीएमओ श्री दिनेश मिश्रा को निर्देश दिए हैं कि नगर के व्यवसायिक क्षेत्र में पीली लाइन डालकर हद  और राजस्व सीमा निर्धारित करें। इसके साथ ही हद से बाहर जितने भी क्षेत्र में व्यवसाईयो द्वारा गतिविधियां संचालित की जा रही हैं उतने क्षेत्र का पिछले एक साल का बकाया निर्धारित कर किराया राशि वसूली का नोटिस भेज वसूली की जाए। किसी भी सूरत में व्यवसाइयों को अपनी हद से बाहर जाकर व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी जाए।सुधार नही होने की दशा में व्यवसायी की संपत्ति कर पंजी में प्रविष्टी की जाए तदनुसार निरंतर वसूली करें और अस्थाई अवैध निर्माण मानकर जप्ती की कार्यवाही करें।

No comments:

Post a Comment