Monday 24 July 2017

हरदा - आप अब शुरू करेगी " युवा रोजगार अधिकार आंदोलन"!

आम आदमी पार्टी हरदा की युवा विंग की जिला स्तरीय दो दिवसीय बैठक आज सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करने यूथ विंग के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी तथा सचिवालय सदस्य विवेक मिश्रा दो दिन के दौरे पर हरदा आए मीडिया प्रभारी शिवपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मप्र में बड़ती बेरोजगारी को लेकर आप प्रदेश स्तरीय "युवा रोजगार अधिकार आंदोलन" शुरू करने जा रही है | "यूथ विंग का पैगाम-सबको शिक्षा सबको काम" के नारे के साथ प्रदेश के युवाओं को जागृत किया जाएगा | इसी के तहत हरदा जिले में बैठक ली गई | 27 जुलाई को भोपाल में होने वाली जोनल बैठक में इस आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा |

निशांत गंगवानी ने कहा कि हमें दिल्ली की आप सरकार के कार्यों का प्रचार प्रसार कर आम जनता को पार्टी से जोड़ना है | आज देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था चोपट हो गई है, लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है, बीजेपी के अच्छे दिन बुरे दिनों से भी बदतर हो चुके हैं | मप्र की सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा, रोजगार, किसानी, भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रदेश का विकास करने में पूरी तरह विफल रही है | हम युवाओं को इस सरकार को उखाड़ फेंखने का संकल्प लेकर आगे बड़ना है | ग्रामीण युवाओ में बेरोजगारी को लेकर भारी रोष है और सभी तेजी से आंदोलित हो रहे है |

🔹 *संगठन निर्माण को लेकर युवाओं को दिया प्रशिक्षण..*

प्रदेश संयोजक ने युवाओं को संगठन निर्माण की बारिकियाँ सिखाई | आपने कहा कि चार 'क' के मिश्रण से एक मजबूत संगठन खड़ा होता है- "कार्यकर्ता, कार्यालय, कोष और कार्यक्रम" | इन चारों का समायोजन कर पार्टी की स्वच्छ राजनैतिक विचारधारा आम जनता तक पहुँचाना है |

🔹 *जिले की यूथ विंग पुनः होगी गठित..*

जिला सचिव ईश्वर विश्नोई ने बताया कि यूथ विंग के तीन पदाधिकारियों का जिले की मुख्य कार्यकारिणी में नियुक्त होने, दो का निजी कारणों से पद छोड़ने तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निष्क्रीय हो जाने के कारण जिले की पूरी युवा इकाई का पुनः गठन किया जाएगा | अगले माह इसकी घोषणा की जाएगी | प्रदेश संयोजक के निर्देशानुसार वर्तमान जिला कार्यकारिणी समाप्त कर दी गई।
जिला संयोजक रेवाराम पटेल ने प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय दिया तथा जिले की गतिविधियों से अवगत कराया | डॉ. आरएन लेगा व राजेश शुक्ला ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया | इस दौरान बलराम बसवाना, शंकर राजपूत, सुदर्शन गौर, राजेन्द्र मालवीय, संदीप विश्वकर्मा, संजय बघेला, राहुल विश्वकर्मा, सेवाराम गोल्या, आशीष जोशी, हरीश गुप्ता, आयुष राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment