Monday 24 July 2017

रिलाइंस jio फ्री वाले मोबाइल में आपकी धक धक whats app नही होगा!

(जानिये क्या क्या आपके जियो फोन में नही होगा जो आप 1500 ₹ की बुकिंग के बाद खरीदकर 36 महीने बाद आपके 1500 ₹ वापस लेकर फ्री में मिलने वाले मोबाइल की ख़ुशी में आपको क्या क्या मोबाइल फीचर में नही मिलेगा जो आपकी अब तक की जरुरी हो चली है खैर 3 साल बाद मिलने वाले पैसे के विश्वाश के साथ अगर आपको जो जो मिल रहा है वो भी किसी वरदान से कम नही हे अब तो हम ये ही कह सकते हे की फ्री में क्या बच्चे ( मोबाइल ) की जान लोगे क्या ! )

🔹 jio मोबाइल में whats app की सुविधा नही होगा
🔹 एंड्राइड os नही नही होगा गूगल की app चलना मुश्किल ! Jio का खुद का os होगा ।
🔹 हॉट स्पॉट भी नही होगा जहा आप डाटा शेयरिंग कर सको ।
🔹 प्ले स्टोर (मार्केट) भी नही होगा जहा से आप अपनी मनपसंद app डाउनलोड कर सको।
🔹 153 ₹ के प्लान में प्रति दिन सिर्फ 500 MB डाटा यूज़ करने।के बाद स्पीड धीमी हो जॉएगी।
🔹 फ्रंट कैमरा नही मिलेगा जिस से आप सेल्फी का सुख नही ले पाएंगे साथ ही वीडियो कॉलिंग भी नही कर पाएंगे।
🔹 फेसबुक दिया है पर एक्सेस लाइट फेसबुक का होगा जो आप अबतक के स्मार्ट फोन में चलाते आये हो वो फील कम देखने को मिलेगा।

🔹 *whats app सपोर्ट नहीं करेगा..*

इसके अलावा एक और बड़ी बात सामने आई है. द जियो फोन दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सपोर्टिव नहीं होगा. भारत में 200 मिलियन व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स हैं. ऐसे में इस फोन का व्हाट्सएप को सपोर्ट ना करना जियो फैंस को निराश कर सकता है. इस फोन में व्हाट्सएप की जगह कंपनी का अपना एप ‘जियो चैट’ सपोर्ट करेगा. फिलहाल ये फोन कंपनी के इन-हाउस चैट एप के साथ ही आएगा और इसमें यूजर्स व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे.ये सारा डाटा मीडिया और नेट पर चल रही आशंकाओं सूचनाओं से तकनिकी जानकारों के विश्लेषण पर तैयार।किया गया है इसलिये आप भी जल्द बुकिंग करवाये और हाथ में फ्री वाले जियो जैसे लखटकिया वाली नैनो कार की तरह मजे ले ।

No comments:

Post a Comment