मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उदारता से विगत 23 अगस्त 2017 को सम्पन्न हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सके अजय कुमार को फिर एक मौका मिला है। अजय कुमार 23 अगस्त को 5 मिनिट लेट होने के कारण पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। अजय ने मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से अपनी व्यथा बताई। साथ ही यह निवेदन भी किया कि उसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने अजय कुमार की व्यथा को समझा और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए।
जिसके बाद पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 19 और 20 सितंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वो उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जो 19 से 23 अगस्त तक आयोजित परीक्षा में किसी वजह से शामिल नहीं हो सके थे। दरअसल, व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 19 से 23 अगस्त तक आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राजगढ़ के अजय कुमार भी भोपाल पहुंचे थे। लेकिन 5 मिनट लेट होने की वजह से उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया था।
No comments:
Post a Comment