Wednesday, 30 August 2017

हरदा - शिक्षा के क्षेत्र में जिले से पहली महिला शिक्षिका मीरा शर्मा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार !

हरदा जिला बना तब से अबतक किसी महिला को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चंयन नही हुआ पर अब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए 30 साल से सेवा   देने वाली शिक्षिका मीरा शर्मा को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा जो जिले के लिए गोरव की बात है। प्रदेश से 12 लोगो का चयन हुआ है जिसमे से एक हरदा जिले से हे ,वर्तमान में शिक्षिका मीरा शर्मा माध्यमिक शाला खेड़ीपुरा में कार्यरत है !

🔹 *जानिये क्या क्या उपलब्धि रही है शिक्षिका मीरा शर्मा की..*

30 सालो के सफर के मीरा शर्मा ने बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में अनेको योगदान दिए है जिसमे उन्होंने 30 साल की नोकरी में हर साल सिर्फ 3 छुट्टी ही ली है उसमें भी आजतक मेडिकल नही लगाया है।

🔹 राज्य स्तर पर टीचरों को ट्रेनिंग दी है ।
🔹 पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तको का लेखांकन किया है
🔹 काबड़ से जुगाड़ पुस्तकालय बनाया जिसमे पेपर कटिंग से पड़ने लायक लाइबेरी बनाई
🔹 कई साहित्यक रचनाएं भी हस्तलिखित हे ।
🔹 राज्य स्तर पर पुरातत्विक विभाग की सदस्य ।
🔹 विपिन जोशी स्मारक पुरूस्कार।
🔹 एयर इंडिया बोल्ट पुरस्कार ।

अनेको सामाजिक और ज्ञान की अलख जगाने में सदैव सक्रीय रही है इस कड़ी में आज हमकदम समूह ने उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाए दी वही 2 सितंबर को दिल्ली के लिए हरदा से निकलेगी वही शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग फिर 5 सितंबर को उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment