Thursday 3 August 2017

हरदा - फिर से वारदात सावन उत्सव प्रदर्शनी मेले पर,पिछली वारदात कट्टे पर इस बार चाक़ू से कोशिस!


  ( मेले के आसपास जंगल जैसे स्थिति बनने से वारदात को मिलता है बल पहले भी कई दफा इंदौर रोड की तरफ घने जंगल बमूल के पेड़ लगे होने से कई अश्लील और असमाजिक हरकते होती रहती है पर इस बार आरोपियों ने शायद सुरक्षा की दृष्टि से इन जंगल के बल पर वारदात को अंजाम दिया होगा ,अभी भीं आरोपी पकड़ से दूर है  पुलिस ने अपनी टीम लगा रखी है आरोपियों की पकड़ के लिए )

हाल ही में एक दिन पूर्व इन्दौर रोड साई मंदिर के पास लगी डुम टेंट पर चली रही सावन उत्सव प्रदर्शिनी मे कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों पता लगाने मे अब तक हरदा पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी हासिल नही मिली है शहर में बेखोफ इस तरह की वारदात को देखते हुए पुलिस महकमे ने आरोपियों पर 5 हजार की इनामी राशि की घोषणा भी कर दी मगर अब भी कट्टे लेकर लूटपाट करने वाले आरोपी पकड़ से दूर है मगर अब सावन प्रदर्शनी मेले पर बीती रात सावन उत्सव प्रदर्शिनी मे रात्रि लगभग १ बजे के आसपास टेंट का पर्दा चाकू से चीर कर भीतर प्रवेश करने की सूचना मिली। तब वहा प्रदर्शिनी मे काम करने वाले एक कर्मचारी ने जब उन्हे देख लिया तो बदमाश उसे चाकू दिखा कर जंगल की ओर भाग खड़े हुये । इस घटना से प्रदर्शिनी में काम करने वाले कर्मचारियों मे डर की मुद्रा में हे चूंकि सभी मेले में दुकानदार अन्य राज्यो और जिले से आये है । आज गुरूवार को प्रदर्शिनी के संचालक ओर कर्मचारी पुलिस विभाग को ज्ञापन सौपकर सुरक्षा प्रदान करने मांग भी करेगें। चुकी मेला अभी कुछ दिन और चलेगा।

No comments:

Post a Comment