Tuesday, 17 April 2018

हरदा - महज 10 पैसे में 1 किमी बैटरी से चलने वाली okinawa e scooter अब बंसल ईकोटेक "पर उपलब्ध !


आज के पेट्रोल के बढ़ते रेट और आवागमन को सुखद एवं सुदृढ बनाने के उद्देश्य से पेट्रोल की झंझट से दूर बिजली से चार्ज होकर चलने वाली ओकिनोवा ई स्कूटर अब आपके शहर हरदा में बंसल इकोटेक E-BIKE शो रूम पर उपलब्ध है। जो दिखने में बेहद सुंदर, कंफर्ट लुक में कंपनी ने लांच किया है ।जो आज के परिवेश को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो महज 10 पैसे की बिजली खर्च में 1 किमी चलने का दावा कंपनी कर रही है और अधिकतम रफ़्तार 75 किमी प्रति/घंटा जो अबतक ई बाइक में सिर्फ ओकिनोव ई स्कूटर में देखने को मिली है,और युथ के बीच मे ये काफी सराही जा रही है।जो भविष्य के नए भारत को ध्यान में रख कर इको फ्रेंडली कांसेप्ट पर बनाई गई है ,जो सड़क पर चलाने पर एक अलग एहसास कराती है।

बंसल इकोटेक छीपानेर रोड पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित हे जहां इस बाइक के कई रंग और फीचर आसानी से आप समझ सकते है, तकनीकी जानकारी साथ ही इको फ्रेंडली बाइक की सर्विसिंग और बैट्री की ग्यारंटी भी कंपनी देगी साथ ही न ही प्रदूषण, न ही पेट्रोल, आवाज रहित, सेफ्टी स्पीड,चलने में सुलभ रहेगी। भविष्य को देख कर पेट्रोल की खपत कम और ई स्कूटर को बढ़ावा दिया जा रहा है जहाँ ग्राहकों को कई फायदे भी दिए जा रहे हे subsidy के रूप में ।

🔹 ई स्कूटर ओकिनोव की ये हे खासियत ..

🔹 ई स्कूटर एक बार चार्ज करे 170-200 किमी तक चलने में सक्षम !
🔹प्रदूषण मुक्त साथ आवाज रहित जहा इंजिन का शोर सुनाई नही देता और ध्वनि प्रदूषण की कोई संभवना ही नही !
🔹 डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के बड़े टायर जो चलने में पकड़ बना के चलते हे सड़क से।
🔹10 पैसे प्रति/किमी के बिजली खर्च पर पेट्रोल से सबसे सस्ता विकल्प जो किसी की जेब पर भारी नही पड़ता ।
🔹 ये ओकिनोव e स्कूटर आर टी ओ  से मान्यता प्राप्त हे ।
🔹 E- BIKE पर finance सुविधा उपलब्ध हे साथ ।
🔹 सेंट्रल लाकिंग, रिमोट स्टार्ट
मोबाइल चार्जर,रिवर्स असिस्ट -आप को गाड़ी पीछे करने मैं मदद करे और भी कई अपडेट वर्ज़न के साथ कपनी ने तकनीक शामिल की हे इस ई स्कूटर में।
🔹 कई रंगों में उपलब्ध है जहा आप शो रूम पर पहुच कर स्कूटर  की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हे।

🔹 ये तीन मॉडल मे उपलब्ध हे जो इस प्रकार हे ..
🔹 RIDGE 30 मॉडल -
एक बार चार्ज करने पर 80-90 किमी/घन्टा
चले अधिकतम रफ़्तार 30km/hr.

🔹 RIDGE मॉडल -

एक बार चार्ज करने पर  80-90 किमी/घंटा चल सकती है जिसकी अधिकतम रफ़्तार 55 किमी/घंटा

🔹 PRAISE  मॉडल -

एक बार चार्ज करने पर 170-200 किमी तक रोड पर चलने में स सक्षम हे ये ई स्कूटर जिसकी अधिकतम रफ़्तार 75 किमी/घंटा आंकी गई हैं।

No comments:

Post a Comment