मध्यप्रदेश, राजस्थान में साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर जनता का रुख जानने के लिए एबीपी न्यूज चैनल ने सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे कराया है| जिसमे दोनों राज्यो में बीजेपी को अब और मेहनत करने के संकेत मिल रहे हे अपने माइक्रो मेनेजमेंट फॉर्मले से अक्सर जीत रही बीजेपी पार्टी को अब जनता के मूड के भांपते हुए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी वही एंटी इंकेम्बेसी के चक्रव्यू को भेदने के लिए राष्ट्रीय अध्यछ अमित शाह को अब दोनों राज्य पर सतत निगरानी रखनी पड़ेगी।
🔹 *ABP NEWS का सर्वे जिसमे बीजेपी की का वोट शेयर कम होते दिखा रहा है ..*
सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 39 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकते हैं. 2013 में ये आंकड़ा 45 फीसदी था| कांग्रेस 44 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. 2013 में पार्टी का वोट शेयर 33 फीसदी था| सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगर इस वक्त चुनाव हुए तो बीजेपी बड़ा झटका खा सकती है। बीजेपी को 34%, कांग्रेस 49% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है। 2013 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 36% और अन्य का 19% वोट शेयर रहा था। 230 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के खाते में फिलहाल 165, तो कांग्रेस के खाते में 58 सीटें हैं। एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किया गया यह सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर किया गया। इस सर्वे के दौरान 15859 लोगों की राय ली गई।
🔹 *राजस्थान राज्य पर भी खतरा मंडरा रहा है बीजेपी का ...*
राजस्थान में भी वसुंधरा का जादू फीका नज़र आ रहा है अब सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए तो बीजेपी को 39 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकते हैं. 2013 में ये आंकड़ा 45 फीसदी था| कांग्रेस 44 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. 2013 में पार्टी का वोट शेयर 33 फीसदी था|
No comments:
Post a Comment