Monday 16 July 2018

मध्य प्रदेश की महिला पुलिस की हाइट होगी अब 3 सेंटी मीटर छोटी,155 सेमी पर ही हो जायेगा अब चयन !

*( ए एस आई और प्रधान आरक्षण कंप्यूटर स्ट्रीम पर भी होगा लागू )*

मध्‍य प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को तीन सेंटीमीटर ऊंचाई में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट ने महिला अभ्यर्थियों के लिए जरूरी ऊंचाई सीमा 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर करने का फैसला किया गया। मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इस विषय पर चर्चा का दौर शुरू हुआ फिर अंततः हाइट कम पर सहमति बन गई चुकी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी पर केबिनेट की बैठक में आज इसे हरि झंडी मिली व मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों को ऊंचाई में छूट देने की घोषणा की थी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रावधान एएसआई और प्रधान आरक्षक कम्प्यूटर पर भी लागू होंगे। इस तरह अब आगामी समय में मध्य प्रदेश में महिला पुलिस की भर्ती में कद और छोटा नज़र आएगा।

No comments:

Post a Comment