Tuesday 3 July 2018

हरदा - विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी आर के दोगने का टिकिट लगभग तय ! 43 की आंशिक सूचि में नाम शामिल !


अब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीने शेष है पर कांग्रेस पार्टी इस बार अपने प्रत्यशियों की सूचि समय से पहले सार्वजनिक करने वाली है।अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा है तो कांग्रेस अगस्त में 100 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी। इसमें मौजूदा 43 विधायकों के नाम तय माने जा रहे हैं,जिसमे हरदा विधानसभा क्रमांक 135 से कांग्रेस से वर्तमान हरदा विद्यायक राम कृष्ण दोगने का टिकिट कांग्रेस से 43 नामो की सूचि में सम्मिलित है जिन्हें पार्टी की तरफ से लगभग हरी झंडी मिल गई है जबकि पार्टी ने 14 विधायकों के नामों पर अभी कोई फैसला नहीं किया है। पहली सूची में उनके नाम भी शामिल रहेंगे, जो पिछला चुनाव कम मतों के अंतर से हारे थे। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी 57 विधायकों का फीडबैक अलग-अलग स्तर पर मंगवाया है। इसमें ज्यादातर विधायकों का परफॉर्मेंस ठीक पाया गया। कुछ विधायकों का फीडबैक ठीक नहीं मिला। अब इन पर अंतिम निर्णय कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की बैठक के बाद होगा। वही कमलनाथ ने इस विधानसभा चुनाव में निजी कंपनी के जरिये अलग अलग क्षेत्र में सर्वे करवाया था जिसमे से अभी 50% क्षेत्र का सर्वे बाकि हे वही अगले महीने 100 प्रत्याशियों की सूचि जारी हो सकती है वही 5000 हजार से हारे प्रत्याशियों पर भी पार्टी दांव लगाने वाली है ।

🔹 *पहली सूची में इनके नाम लगभग तय माने जा रहे..*

रामनिवास रावत,डॉ. गोविंद सिंह इमरती देवी, शकुंतला खटीक, केपी सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, जयवर्धन सिंह, गोपाल सिंह चौहान, हर्ष यादव, चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर , कुंवर विक्रम सिंह, प्रताप सिंह, मुकेश नायक, नीलांशु चतुर्वेदी, यादवेन्द्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, सुखेन्द्र सिंह बना, सुंदरलाल तिवारी, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, सरस्वती सिंह, रामपाल सिंह, फुंदेलाल मार्को, सौरभ सिंह सिसोदिया, नीलेश अवस्थी, तरुण भनोत, ओंमकार सिंह मरकाम, संजय उइके, हिना कांवरे, मधु भगत, रजनीश सिंह, योगेन्द्र सिंह, सोहनलाल बाल्मीकी, *रामकिशोर दोगने* निशंक कुमार जैन, आरिफ अकील, शैलेन्द्र पटेल, गिरीश भण्डारी, झूमा सोलंकी, बाला बच्चन, सुरेन्द्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, हरदीप सिंह डंग

No comments:

Post a Comment