Tuesday 25 September 2018

हरदा - इंटरनेट पर बिक रही है ऑनलाइन दवा तो 28 सितम्बर को जिले के मेडिकल बंद !

*( 28 सितम्बर को पूरे देश मे मेडिकल दुकान के बंद होने के चलते आपतकाल नंबर भी हुए जारी हरदा -9926362875, टिमरनी-9754295391,सिराली-9926699044,रहटगांव-9617489898,हंडिया-9826609709 नम्बर जारी किए है )*

पूरे देश के मेडिकल स्टोर संचालक 28 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे।शहर सहित पूरे देश के मेडिकल स्टोर संचालक 28 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि हरदा केमिस्ट एसोसिएशन मरीजों की सुविधा के लिए हड़ताल के मद्देनजर कुछ मेडिकल स्टोर के संचालको के नंबर जारी किए आपातकाल सुविधा के तौर पर  केमिस्ट हड़ताल पर जाने से पहले मंगलवार को दवा व्यवसायियों के प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार वार्ता रखी जिसमे कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन फार्मेसी खोलने तथा पोर्टल सिस्टम लागू करने का हरदा केमिस्ट एसोसिएशन के साथ-साथ देशभर के मेडिकल स्टोर संचालक विरोध कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण दास चाचरे का कहना है कि ऑनलाइन फार्मेसी से युवाओं में नशे का चलन बढ़ जाएगा, क्योंकि अभी एनआरएक्स कोटे के तहत आने वाली दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जाती हैं। ऑनलाइन होने से बेरोकटोक एनआरएक्स कोटे की दवाएं लोग मंगवाकर उनका सेवन करेंगे। इसकी मॉनीटरिंग नहीं हो पाएगी। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अजय अग्रवाल ने बताया एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल 28 सितम्बर को समपर्ण भवन पर एकत्रित होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने कलेक्टोरेट जाएंगे

🔹 *इंटरनेट पर बिक रही है दवा तो हो रहा है ये बंद...*

ई फार्मेसी तथा फार्मासिस्ट के नाम पर दवा दुकानदारों को परेशान करने की सरकारी नीति के विरोध में देश भर के मेडिकल दुकानदार आगामी 20 से 27 सितंबर तक काला बिल्ला या रिबिन लगाकर दुकान संचालित करेंगे।वही जिले में मरीज की जरूरत को ध्यान में रखकर नम्बर जारी किए गए है वही असुविधा से बचने के लिए आप जरूरी दवाएं 27 सितम्बर तक खरीद ले ताकि 28 को बंद के दौरान आपको दिक्कत न होये।

No comments:

Post a Comment