Wednesday 26 September 2018

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जानिए कहा कहा लागू होगा आधार कार्ड और कहा नही !


आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सर्वोच्च अदालत ने आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैद्य माना है। सबसे बड़ी बात यह रही कि आधार कानून की धारा 57 को खत्म कर दिया है। आम भारतीय की जिंदगी पर इसका व्यापक असर पड़ेगा। वह सुप्रीम कोर्ट ने आधार की कानूनी मान्यता बरकरार रखी है कुछ नीतियों में और आधार एक्ट की धारा 57 को रद्द कर दिया है। इसके बाद कोई भी निजी कंपनी आपसे आधार कार्ड की जानकारी नहीं मांग सकेगी।

🔹 *यहाँ पर आधार कार्ड जरूरी हुआ...*

🔹सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा

🔹आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए भी आधार नंबर जरूरी होगा।

🔹सरकार की लाभकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ पाने के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

🔹 *अब यहां आधार कार्ड की जरूरी नही रहेगी..*

🔹सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया कि मोबाइल सिम के लिए कंपनी आपसे आधार नहीं मांग सकती।

🔹बैंक भी अकाउंट खोलने के लिए आधार नंबर की मांग नहीं कर सकते हैं।

🔹स्कूल ऐडमिशन के वक्त बच्चे का आधार नंबर नहीं मांग सकते।

🔹सीबीएसई, नीट और यूजीसी की परीक्षाओं के लिए भी आधार जरूरी नहीं। बता दें कि इससे पहले इसके लिए आधार मांगा जा रहा था।

🔹सीबीएसई, बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों से आधार की मांग नहीं की जा सकती है।

🔹14 साल से कम के बच्चों के पास आधार नहीं होने पर उसे केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली जरूरी सेवाओं से वंचित नही किया जा सकता है।

🔹टेलिकॉम कंपनियां, ई-कॉमर्स फर्म, प्राइवेट बैंक और अन्य इस तरह के संस्थान आधार की मांग नहीं कर सकते हैं।

🔹छोटे बच्चों को आधार कार्ड नहीं होने पर सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा।

मादिक रुनवाल
  शब्द सारांश
   हरदा ब्यूरो
----------------------------------------
*नोट - 1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे और आपके व्हाट्स एप्प ग्रुप में भी जोड़े ये नम्बर हरदा जिले की खबरों के लिए 9039796664*
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment