Thursday 15 November 2018

हरदा - डाइबेटोलाजिस्ट एवं थाईरॉइड स्पेशलिस्ट डॉ भरत साबू 17 नवंबर शनिवार को शहर में !

शहर के मरीजो कि जांच और परामर्श हेतु इंदौर भोपाल और कई बड़े शहर में जाना पड़ता था इसी व्यवस्था में बांगड़ डॉक्टर चेम्बर और खिरकिया में जनरल मेडिकल स्टोर में इस शनिवार डायबिटीज  एवं थाइराइड की उच्चस्तरीय जांच के साथ इंदौर के नामी डॉक्टर भरत साबू हरदा 17 नवंबर शनिवार को डॉक्टर चेम्बर में आ रहे है जो सिर्फ दोपहर 12 से 2 बजे तक अपनी सेवा देगे जो भी मरीज शारीरिक कष्ठ या परेशानी से जूझ रहा है उसका आप परामर्श और मशीनों से जाँच तक करवा सकते है वही डायबिटीज के ये ये लक्षण हो सकते है सामान्य मनुष्य में जैसे थकान महसूस होना,अत्याधिक पेशाब लगना,ज्यादा प्यास लगना, आंख कमजोर होने का अंदेशा,वजन कम होना,भूख ज्यादा लगना,घाव या चोट का जल्दी ठीक न होना जैसी बातें अगर आप महसूस करते है तो आप शनिवार को इंदौर से आये डॉक्टर भरत साबू को अपनी समस्या दिखा सकते है साथ ही जांच की रिपोर्ट भी जल्द आप को मिल जाएगी बायोथिसियोमीटर,आहार परामर्श,रेटिनोथेपी की जांच आदि भी हो सकेंगी वही आयोजको द्वारा असुविधा से बचने के लिए मो नंबर 9826806888 जारी किया है जहाँ आप संपर्क कर पंजीयन करवा सकते है विजय मेडिकल स्टोर पी एन बी बैंक के बाजू में जहा आपकी जांच भी हो सकेगी। वही खिरकिया में मेन रोड़ पर स्थित जनरल मेडीकल स्टोर पर दोपहर 3 से 4 बजे तक अपनी सेवा देगे। 07571- 251451 पर संपर्क भी कर सकते है 


मादिक रुनवाल

 शब्द सारांश

  हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

*9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment