Tuesday 13 November 2018

हरदा - हरदा और टिमरनी विधानसभा मे 5 साल में 26 हजार 421 नए मतदाता जुड़े !

हर बार की तरह नए विधान सभा सत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाता का डेटा उपलब्ध कराता रहा है वही इस बार जिले में नए मतदाता 26 हजार 421 जुड़े है जो इस विधान सभा में अपने मत का उपयोग करेंगे।


🔹 *नए मतदाता का रुझान कर सकता है जीत हार का फैसला..*


यू तो हर बार पार्टियां नई नई रणनीति के साथ मैदान में उतरती है पर इस बार नए वोटर को साधना जीत की कुंजी हो सकती है क्यों कि वैचारिक वोट अपने अपने पार्टियों के स्थिर होते रहे है महज जीत हार का फैसला कुछ हजारों से होता आया है हरदा विधान सभा मे जिले में पिछले विधानसभा चुनाव से अब तक 26 हजार 421 मतदाता बढ़े हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हरदा में 1 लाख 98 हजार 639 मतदाता थे। 27 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार इस वर्ष हरदा विस में 2 लाख 11 हजार 460 मतदाता है। इसी तरह टिमरनी में पिछले विस चुनाव में 1 लाख 59 हजार 43 मतदाता थे। इस बार बढ़कर 1 लाख 70 हजार 206 मतदाता हो गए हैं। 12 नबवंर को नाम निर्देशन की जांच के बाद आज 14 नवम्बर  नाम वापसी की प्रक्रिया होगी दोपहर 3 बजे तक इसके बाद ही पता चलेगा की कितने प्रत्याशी मैदान में है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

 *9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment