Tuesday 13 November 2018

हरदा - जिले का पहला डेंटल OPG एक्स रे मशीन अब श्री जलाराम डेंटल केयर पर !

शहर में 16 वर्षों से अपनी सेवा देते आये श्री जलाराम डेंटल केयर दांतो का दवाखाना अब नए  क्लेवर में नज़र आएगा अब 14 नवंबर जलाराम जयंती के मौके पर अब नई नई तकनीक के साथ और शहरों वाली सुविधा को अब हरदा में उपलब्ध हो सकेंगी जहा अब डॉ दीपक सेजपाल के मार्गदर्शन में डेंटल ओ पी जी मशीन इंस्टाल की गई है जो जिले की पहली मशीन मानी जा रही है जहाँ दांतो के साथ चहरे का 2डी एक्स रे हो सकेगा जहा आप अन्य विषय विशेषज्ञ डॉक्टर की देख रेख में अपना इलाज भी करवा सकेंगे इंदौर के जाने माने डॉक्टर रामकिशोर रात्रे ,डॉ विनायक करुण,योगेंद्र साबू जो दांत से सम्बंधित अनेको बीमरियों का इलाज कर सकेंगे आधुनिक मशीनों के साथ श्री जलाराम डेंटल हॉस्पिटल में जैसे डेंटल कॉम्प्यूटराज़ एक्स रे ,सड़े हुए दांतो को सुधारना ( रुट केनल ), फिक्स एन्ड रिमूवेबल दांत या बत्तीसी लगाना,टेढ़े मेढे दांतो में क्लिप लगाना,मुख कर्क रोग निदान एवं परामर्श,मशीन द्वारा सफाई,एवं जबड़ो का ऑपरेशन आदि बीमारोयो के निदान के लिए उपलब्ध हो सकेगी,वही हॉस्पिटल अब नए इंटीरियर डिजाइन के साथ अब नए अवतार में नज़र आएंगे नमामि शॉपिंग काम्प्लेक्स ,सरकारी हॉस्पिटल के सामने जहा आप 8959234111 संपर्क कर सकते है ।

No comments:

Post a Comment