Tuesday 13 November 2018

जानिए क्या हैं राफेल विमान की खासियतें, जिसे जानकर आप के हो जायेगे हैरान !

देश मे आये दिन राफेल विमान पर विपक्ष मुद्दों छेडते आया है पर देश के सुरक्षा बेड़े में इसके शामिल हो जाने के बाद विरोधी खेमे के लिए पलक झपकते किसी मौत को दावत देने से कम नही होगा इसकी मारक क्षमता को देखते हुए।


🔹 *ये है खास टेक्निक राफेल विमान में..* 


यह एक बहुउपयोगी लड़ाकू विमान है। दासौल्ट कंपनी अक्टूबर 2014 तक 133 विमानों का निर्माण कर चुकी है। इस प्रोजेक्ट की लागत 62.7 बिलियन है। एक विमान की लागत 70 मिलियन आती है। इसकी लंबाई 15.27 मीटर है और इसमें एक या दो पायलट बैठ सकते हैं। जानकार बताते हैं कि राफेल ऊंचे इलाकों में लड़ने मेंनमाहिर है। राफेल एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। हालांकि अधिकतम भार उठाकर इसके उड़ने की क्षमता 24500 किलोग्राम है। विमान में ईंधन क्षमता 4700 किलोग्राम है। राफेल की अधिकतम रफ्तार 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है। इसमें 1.30 पा की एक गन लगी होती है जो एक बार में 125 राउंड गोलियां निकाल सकती है। इसके अलावा इसमें घातक एमबीडीए एमआइसीए,एमबीडीए मेटेओर, एमबीडीए अपाचे, स्टोर्म शैडो

एससीएएलपी मिसाइलें लगी रहती हैं। इसमें थाले आरबीई-2 रडार और थाले स्पेक्ट्रा वारफेयर सिस्टम लगा होता है। साथ ही इसमें ऑप्ट्रॉनिक सेक्योर फ्रंटल

इंफ्रा-रेड सर्च और ट्रैक सिस्टम भी लगा है।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment