Monday 12 November 2018

देवउठनी ग्यारस के बाद इस बार 45 शुभ मुहर्त पर 17 जनवरी से योग बनेंगे !

देव उठने के बाद मांगलिक सत्रों की शुरुवात होना शुरू हो जाती है पर इस बार देव उठने के बाद थोड़ा इंतजार लाजमी रह सकता है 19 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर देव जागेंगे। देवउठनी ग्यारस के दिन मंदिरों में तुलसी-सालिगराम का विवाह की रस्म हाेगी। इस तरह से देव उठनी ग्यारस से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इस बार कुछ अलग स्थिति बन रही है। 58 दिन तक मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होने से नए साल में 17 जनवरी से विवाह हो सकेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार विवाह, गृह आरंभ, ग्रह प्रवेश आदि के लिए दोष रहित शुभ मुहूर्त का होना आवश्यक है। ऐसे श्रेष्ठ मुहूर्त नए साल 2019 में 17 जनवरी से शुरू होंगे। जुलाई तक 7 माह में 45 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जिनमें मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। 19 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर देव जागेंगे। देवउठनी ग्यारस के दिन मंदिरों में तुलसी-सालिगराम का विवाह की रस्म हाेगी। इस तरह से देव उठनी ग्यारस से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इस बार कुछ अलग स्थिति बन रही है। 58 दिन तक मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होने से नए साल में 17 जनवरी से विवाह हो सकेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार विवाह, गृह आरंभ, ग्रह प्रवेश आदि के लिए दोष रहित शुभ मुहूर्त का होना आवश्यक है। ऐसे श्रेष्ठ मुहूर्त नए साल 2019 में 17 जनवरी से शुरू होंगे। जुलाई तक 7 माह में 45 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जिनमें मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।  वही 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा मलमास,जो 14 जनवरी तक रहेगा  इन सब स्थितियों के कारण 17 जनवरी से श्रेष्ठ मुहूर्त शुरू होंगे।  तारीखों में मांगलिक कार्य करना शुभ रहेगा। 


🔹 *17 जनवरी से जुलाई तक 7 महीने के दौरान 45 श्रेष्ठ मुहूर्त..*


🔹जनवरी : 17, 18, 22, 23, 25, 26, 29 


🔹फरवरी : 8, 9, 10, 19, 21 


🔹मार्च : 8, 9, 10 


🔹अप्रैल : 15, 16, 17, 19, 20, 2 


🔹मई : 7, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 23, 28, 29, 30 


🔹जून : 8, 9, 10, 12, 15, 16, 24, 25 


🔹जुलाई : 7, 8, 10, 11 


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे ! 9039796664*

----------------------------------------

No comments:

Post a Comment