Sunday 11 November 2018

हरदा - इंदौर बस का किराया 170 ₹ है वसूल 200 ₹ रहे ! आर टी ओ ने लगाया 5000 ₹ का जुर्माना !

त्योहारी सीजन में इंदौर हरदा आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है मगर  बस आपरेटर अपनी मनमानी करने से बाज भी नही आते अगर नोटिफाइड किराए की बात करे तो महज 170 ₹ के आसपास होगा मगर यात्रियों से 170 की बजाए 200 रुपए किराया लिया जा रहा है वही कभी कभी इस से ज्यादा भी लिया जाता रहा है  आरटीओ ने जांच कर 5 हजार रुपए का किया जुर्माना बस पर लगाया जांच के दौरान। दीपावली के त्योहार के बाद लोग वापस अपने-अपने कामकाज पर लौट रहे हैं। इसके चलते रविवार को इंदौर की ओर जाने वाली बसों में यात्रियों की भीड़ अधिक है। बस संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं। आरटीओ ने देर शाम बस स्टैंड पर बसों की चेकिंग की। इसमें मां वैष्णव ट्रेवल्स की बस में इंदौर जाने वाले यात्रियों से 170 की बजाए 200 रुपए किराया लिया। इस पर आरटीओ ने नाराजगी जताते हुए बस पर 5000 रुपए का जुर्माना कर इतिश्री कर ली। आरटीओ राकेश अहाके ने टिमरनी व हरदा बस स्टैंड पर यात्री बसों की चेकिंग की। इस दौरान बस के कागजात चेक किए। हरदा बस स्टैंड के पास मां वैष्णव कंपनी की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 8541 की चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों की टिकट चेक की। यात्रियों ने बताया उनसे इंदौर तक का 200 रुपए किराया लिया है। जबकि निर्धारित किराया 170 रुपए है। आरटीओ अहाके ने बस पर 5 हजार रुपए जुर्माना किया। वही ये समस्या हमेशा बनी रहती है इसका कई सालों से जांच तो होती है त्योहारी सीजन में पर किराए मनमाने ही चलते रहे है ।


मादिक रुनवाल

  शब्द सारांश

   हरदा ब्यूरो

----------------------------------------

 🔹 *1.5 लाख+ "हरदा सोशल मीडिया नेटवर्क" और अखबार में विज्ञापन और प्रमोशन के लिए संपर्क करे !*

----------------------------------------

1 comment:

  1. Bhai aap Rto ka number deo taaki ham turant complent kr sake

    ReplyDelete